मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 8:51 अपराह्न | दिल्ली- आईआईटी

printer

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – आईआईटी दिल्ली ने आज अपने 55 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया।

 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – आईआईटी दिल्ली ने आज अपने 55 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान डिग्री और डिप्लोमा कोर्सों के दो हजार छह सौ से अधिक छात्रों को उनके प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इनमें चार सौ 81 छात्र पीएचडी के शामिल थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक और अभी तक का सबसे उच्चतम है। आईआईटी दिल्ली ने बताया है कि स्नातक स्तर पर कुल पास हुए छात्रों में 25 प्रतिशत छात्राएं हैं।

 

इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली के एलुमनी और जुबिलेंट भारतीय समूह के संस्थापक और सह-चेयरमैन हरी एस भारतीय ने छात्रों को संबोधित किया। वहीं, आईआईटी दिल्ली के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरपर्सन हरीश साल्वे ने छात्रों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडल देकर सम्मानित किया।