अगस्त 20, 2024 7:30 पूर्वाह्न

printer

टोरंटों में आयोजित की गई भारतीय स्वतंत्रता दिवस की परेड, एक लाख से ज्यादा लोग हुए शामिल

टोरंटो के नाथन फिलिप्स स्क्वायर में रविवार को भारत के स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18  लाख की आबादी वाले भारतीय-कनाडाई समुदाय को बधाई दी। इस अवसर पर भारतीय मूल की संघीय मंत्री अनीता आनंद और ओंटारियो विधानसभा के सदस्य दीपक आनंद भी मौजूद थे। जबकि इस मौके पर भारतीय महावाणिज्य दूत सिद्धार्थ नाथ ने भारतीय ध्वज फहराया। 20 भारतीय राज्यों की समृद्ध संस्कृति को दर्शाने वाले 10 ट्रक ट्रेलर धीरे-धीरे मुख्य सड़कों से गुजरे और पांच ड्रम बैंड की तेज धुनें हवा में गूंज उठीं। विभिन्न भारतीय राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली मंडलियों ने देश की समृद्ध सांस्कृतिक और संगीत विविधता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टोरंटो में भारतीय स्वतंत्रता दिवस परेड कनाडा में भारतीय समुदाय का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है।