पिछले 10 दिनों में अमरीका से निर्वासित किए गए अवैध भारतीय अप्रवासी बहुत निराश हैं। उनमें से कुछ बेईमान ट्रैवल एजेंटों के शिकार हुए, जिन्होंने पहले उन्हें विदेश में सब्जबाग दिखाकर ठगा और फिर उन्हें अवैध तरीकों से विदेश भेजा। उनमें से अधिकांश छोटे शहरों और गांवों में बसे मध्यम वर्गीय परिवारों से हैं जहां रोजगार के अवसर कम हैं। 112 अप्रवासियों को लेकर पंजाब के अमृतसर में उतरने वाले आखिरी विमान में 14 बच्चों के साथ 23 महिलाएं भी थीं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के युवाओं से अपील की है कि वे गलत तरीकों से विदेश जाने का विचार त्यागें और अपने राज्य को देश में अग्रणी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें।