भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल में जगह बना ली है। प्रज्ञानानंदा ने सिंकफील्ड कप में उपविजेता बनकर अपनी जगह पक्की की है, अमरीका के वेस्ली सो ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
वेस्ली सो ने नौवें और अंतिम दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया और प्रज्ञानानंदा और फैबियानो कारुआना के साथ ड्रॉ खेला।
प्रज्ञानानंदा ने अमरीका के लेवोन आरोनियन से ड्रॉ खेला और कारूआना को हराया जबकि कारूआना ने टाइब्रेकर में एकमात्र ड्रॉ वेस्ली सो से खेला।