मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 9:38 अपराह्न

printer

विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी0 गुकेश को मिली हार

सिंगापुर में विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को वर्तमान चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन ने हरा दिया है। विश्व चैम्पियन के सबसे युवा चैलेंजर 18 वर्षीय गुकेश ने शुरूआत में ही आक्रामक तेवर अपनाकर गलती कर दी। जिसका जवाब लिरेन ने फ्रेंच डिफेंस से दिया और 42 चालों में जीत दर्ज की।

 

गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो विश्वनाथन आनंद ने 2001 में स्पेन के एलेक्सी शिरोव के खिलाफ पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के समय अपनाई थी।

 

      यह चैंपियनशिप सर्वश्रेष्ठ-14 गेम प्रारूप में खेली जाएगी और साढे सात अंक लेने वाला खिलाडी विजेता बनेगा। यदि यह 7-7 से बराबरी पर रहता है, तो कम समय नियंत्रण वाले टाई-ब्रेकर विजेता का फैसला करेंगे।