भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने प्राग मास्टर्स 2025 शतरंज का खिताब जीत लिया है। उन्होंने अंतिम दौर में तुर्की के एडिज गुरेल के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद छह अंकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।
ड्रा के बावजूद चिदंबरम की खिताबी जीत की पुष्टि तब हुई जब डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी ने अंतिम दौर में भारत के आर. प्रज्ञानंद को हरा दिया।
इस परिणाम के साथ ही चिदंबरम ने न केवल चैंपियनशिप जीत ली बल्कि बाकी प्रतियोगियों से एक अंक आगे भी रहे।