मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2025 12:41 अपराह्न

printer

भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ने सऊदी अरब आभूषण प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ किया

भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद-जीजेईपीसी ने सऊदी अरब आभूषण प्रदर्शनी-एसएजेईएक्‍स 2025 का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास, रियाद स्थित भारतीय दूतावास और भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस आयोजन का उद्देश्य भारत-सऊदी व्यापार संबंधों को मजबूत करते हुए खाड़ी सहयोग परिषद-जीसीसी और वैश्विक बाजारों में नए अवसर उपलब्‍ध कराना है।

 

यह प्रदर्शनी 11 से 13 सितंबर तक जेद्दा सुपरडोम में आयोजित की जा रही है। इसमें 250 बूथों पर 200 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। इसके दो हजार से अधिक व्यावसायिक आगंतुकों और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के शामिल होने की उम्मीद है।

 

इस प्रदर्शनी को सऊदी अरब के निवेश मंत्रालय और जेद्दा तथा मक्का चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से व्‍यापक संस्थागत समर्थन मिल रहा है।

 

प्रदर्शनी के साथ-साथ यहां विश्व आभूषण निवेश मंच का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें व्यापार सुगमता, निवेश के अवसर, जीसीसी के उपभोक्ताओं के लिए खुदरा और विनिर्माण के रुझान, तथा पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने में प्रयोगशालाओं और संघों की भूमिका पर पैनल चर्चाएं और गोलमेज बैठकें होंगी।

 

उद्घाटन समारोह में आज सऊदी के गणमान्य व्यक्ति, सऊदी अरब में भारत के राजदूत, जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूत और अन्य प्रमुख हितधारक भाग लेंगे। मुख्य आकर्षणों में एक भारतीय डिज़ाइनर द्वारा तैयार आभूषण-फ़ैशन प्रदर्शनी और एक भारतीय संगीत समूह द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला