मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 11:02 पूर्वाह्न | Indian financial and payment systems | Microsoft services

printer

माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं के बंद होने के प्रभाव से भारतीय वित्तीय और भुगतान प्रणालियाँ काफी हद तक सुरक्षित रहीं

    माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं के बंद होने के प्रभाव से भारतीय वित्तीय और भुगतान प्रणालियाँ काफी हद तक सुरक्षित रहीं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि उसने अपनी विनियमित संस्थाओं पर माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं के बंद होने के प्रभाव का आकलन किया है, जिससे पता चला है कि मात्र 10 बैंकों और गैर बैंकिंग वित्‍तीय निगम- एन.बी.एफ.सी. में मामूली व्यवधान आए, जिन्हें आसानी से हल कर लिया गया। आर.बी.आई. ने कहा कि केवल कुछ ही बैंक क्राउडस्ट्राइक टूल का उपयोग कर रहे हैं।

 

    भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम- एन.पी.सी.आई. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप अस्बे ने कहा कि व्यापक रूप से लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस-यू.पी.आई. सहित देश के भुगतान तंत्र पर भी इसका प्रभाव नहीं पडा।  आर.बी.आई. ने अपनी सभी विनियमित संस्थाओं को एक सलाह जारी कर सतर्क रहने और सहज परिचालन तथा निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए व्‍यापक कदम उठाने के लिए कहा है।