कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इससे पहले अमरीका में भारतीय दूतावास ने वाशिंगटन में एक योग सत्र का आयोजन किया है। योग की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए दूतावास में उप राजदूत सुप्रिया रंगनाथन ने कहा कि भारत से योग की प्राचीन पद्धति की शुरुआत हुई और इसने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई। दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने इसे अपनाया है।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय, “स्वयं और समाज के लिए योग” है।