जून 20, 2025 5:53 अपराह्न

printer

सऊदी अरब में भारतीय दूतावास कल सऊदी योग समिति और प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा

सऊदी अरब में भारतीय दूतावास कल सऊदी योग समिति और प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा। रियाद के प्रिंस फैसल बिन फहद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल इंडियन पब्लिक स्कूल और अल आलिया इंटरनेशनल इंडियन स्कूल के छात्र भाग लेंगे। जेद्दा में एक दिन पहले ही अंतर्राष्ट्रीय भारतीय स्कूल के छात्रों ने योग के प्रति अपना उत्साह दिखाया।

 

    इस बीच, कतर में भी भारतीय दूतावास, भारतीय खेल केंद्र के सहयोग से, कल दोहा के आइडियल इंडियन स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्य और योग करने वाले लोग एक शाम के लिए एकत्रित होंगे। यह शाम स्वास्थ्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए समर्पित होगी।

 

मुख्य आकर्षणों में बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन, योग प्रश्नोत्तरी, चुनौती सत्र, निर्देशित ध्यान और सामान्य योग प्रोटोकॉल पर आधारित सामूहिक योग अभ्यास शामिल होंगे।