बेरूत में भारतीय दूतावास ने इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने और लेबनान से लौटने की सलाह दी है।
दूतावास ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक पश्चिम एशियाई देश की यात्रा न करने की चेतावनी दी है और लेबनान में पहले से मौजूद भारतीयों को भी लेबनान छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा है कि जो लोग किसी भी कारण से वहां रुके हुए हैं उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित करने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
लेबनान में हाल के इजरायली हवाई हमलों में 50 बच्चों सहित 558 लोग मारे गए और एक हजार 835 घायल हो गए। हिजबुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर रॉकेट हमले किए हैं।