भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में भारत का एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख से सऊदी अरब को अवगत कराने और आतंकवाद का मुकाबला करने में निरंतर सहयोग के लिए विदेश मामलों के राज्यमंत्री अदेल अल-जुबेर से मुलाकात की। भारतीय प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी परिस्थिति में आतंकवादी कृत्यों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त ना करने की भारतीय नीति का स्पष्ट उल्लेख किया।
प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब द्वारा पहलगाम हमले की निंदा करने के लिए आभार व्यक्त किया और आतंकवाद से निपटने में समन्वित वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर किया। इसमें आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना, वित्तपोषण और सुरक्षित ठिकानों को खत्म करना तथा आतंकवादी गतिविधियों के लिए किसी भी राजनीतिक औचित्य को बढ़ावा ना देना शामिल है।
प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण पर शूरा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मिशाल अल-सुलामी से भी बातचीत की। भारतीय प्रतिनिधियों ने इन मुद्दों पर सऊदी अरब के निरंतर सहयोग का उल्लेख किया और कट्टरपंथ का सामना करने तथा आतंकी घटनाओं से निपटने में निरंतर सहयोग के लिए विश्वास व्यक्त किया।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल कल सुबह रियाद पहुंचा था। सऊदी के वरिष्ठ अधिकारियों और सऊदी-भारत संसदीय मैत्री समिति के सदस्यों ने उनकी मेजबानी की।