भारतीय रक्षा उत्पादक समिति ने अमीरात रक्षा कंपनी समिति के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता आज अबू धाबी में पहली बार भारत-संयुक्त अरब अमीरात रक्षा उद्योग साझेदारी मंच के दौरान किया गया।
भारत के रक्षा मंत्रालय के सहयोग से अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय के समन्वय से यह संभव हुआ है। इससे भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय जुड़ा है।