भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र ने दूसरों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर अवैध भुगतान प्रणालियां बनाए जाने के प्रति सचेत किया है। अन्तर्राष्ट्रीय संगठित साइबर अपराधी धनशोधन के लिए ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल करते हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार, हाल में गुजरात और आन्ध्र प्रदेश पुलिस के छापों में पता चला है कि अन्तर्राष्ट्रीय अपराधी गैर-कानूनी डिजिटल भुगतान प्रणाली के ज़रिए साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। गृह मंत्रालय अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर साइबर अपराधों से सुरक्षा के उपाय कर रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2024 10:47 पूर्वाह्न
सरकार ने भारत से बाहर बैठे साइबर अपराधियों द्वारा दूसरों के बैंक खातों से अवैध भुगतान गेटवे बनाए जाने को लेकर सचेत किया
