मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 4:53 अपराह्न | Paris Paralympic Games

printer

 पेरिस पैरालंपिक खेलों में 84 खिला‍ड़ियों का भारतीय दल भाग लेगा

इस वर्ष आगामी पेरिस पैरालम्पिक खेलों में अब तक का सबसे बड़ा 84 खिला‍ड़ियों का भारतीय जत्‍था भाग लेगा। पैरालम्पिक खेल 28 अगस्‍त से आठ सितम्‍बर 2024 तक आयोजित होंगे। पहली बार सबसे ज्‍यादा 47 भारतीय एथलीट खेलों का हिस्‍सा बनेंगे। केन्‍द्रीय खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने पेरिस पैरालम्पिक खेलों के लिए भारतीय जत्‍थे के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस जत्‍थे में 50 खिलाडी ऐसे हैं जिन्‍हें टारगेट ओलिम्पिक पोडियम स्‍कीम- टी ओ पी एस का लाभ मिला है। उन्‍होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण और कोचिंग जैसी सुविधाएं खिलाडियों को उपलब्‍ध कराई गई है। डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि कई खिला‍डी खेलों इंडिया खेल से सामने आये हैं।