कोलंबो में भारतीय समुदाय के लोग दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मना रहे हैं। कोलंबो में श्री मनिका विनयगर कोविल में सजा हुआ पूजा पंडाल बनाया गया है जहां भक्तों की भारी भीड उमड रही है। विजयादशमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने माथा टेका और पूजा व आरती में शामिल हुए।