भारतीय तटरक्षक बल के स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित अपतटीय गश्ती पोत, सार्थक ने आज कुवैत के सुवैख में अपने पहले बंदरगाह प्रवास के साथ खाड़ी देशों में अपनी विदेशी तैनाती शुरू कर दी है। बल ने कहा कि इस पहले बंदरगाह प्रवास से भारत-कुवैत समुद्री संबंधों में एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
इस यात्रा का उद्देश्य मौजूदा समुद्री संबंधों को मजबूत करना और सुरक्षित, संरक्षित तथा स्वच्छ समुद्र सुनिश्चित करने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत की भूमिका को सुदृढ़ करना है।
कुवैत में चार दिवसीय प्रवास के दौरान, जहाज का चालक दल कुवैत तटरक्षक बल और अन्य समुद्री हितधारकों के साथ कई पेशेवर बातचीत करेगा।
आईसीजी जहाज सार्थक कुवैत यात्रा के बाद ईरान और सऊदी अरब के नियोजित बंदरगाह प्रवास के साथ अपनी विदेशी तैनाती जारी रखेगा।