भारतीय तटरक्षक बल ने आज डूबे हुए जहाज एमएसवी ताज धारे हरम से नौ भारतीय चालक दल के सदस्यों को बचाया। यह जहाज पाकिस्तान के खोज और बचाव क्षेत्र में गुजरात के पोरबंदर से लगभग 311 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था।
गुजरात के मुंद्रा से रवाना हुआ यह जहाज यमन की ओर जा रहा था और समुद्र में भयंकर लहरों और तूफान के बीच फंस गया।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खोज और बचाव मिशन मुंबई और पाकिस्तान के कराची के समुद्री बचाव समन्वय केंद्रों के बीच असाधारण सहयोग को दर्शाता है।