दिसम्बर 9, 2024 7:40 अपराह्न

printer

भारतीय तटरक्षक बल ने नई दिल्ली में फिलीपीन तटरक्षक बल के साथ दूसरी द्विपक्षीय बैठक की

भारतीय तटरक्षक बल ने आज नई दिल्ली में फिलीपीन तटरक्षक बल के साथ दूसरी द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक दोनों तटरक्षकों के बीच हस्ताक्षरित समझौते के अनुरूप सहयोग ढांचे के तहत हुई है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठक में समुद्री खोज तथा बचाव, समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया और क्षमता निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

    बैठक में समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया में संयुक्त प्रयासों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें पर्यावरणीय खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रशिक्षण और संसाधन-साझाकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

इसके साथ ही दोनों तटरक्षकों ने परिचालन क्षमताओं और अंतर-संचालन को बढ़ाने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान, संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से क्षमता निर्माण के महत्व को रेखांकित किया।