शतरंज में, भारत की दिव्या देशमुख ने कल रात उज़्बेकिस्तान में फिडे ग्रैंड स्विस-2025 के ओपन वर्ग में मिस्र के बासेम अमीन को चौथे राउंड में हराया। दिव्या ने काले मोहरों से खेलते हुए यह जीत हासिल की। दिव्या ने हाल में फिडे विश्व कप खिताब जीता था।
इस बीच, गुकेश डोमाराजू और अर्जुन एरिगैसी ने चौथे राउंड में ड्रॉ खेला। भारतीय मूल के अमरीकी ग्रैंड मास्टर अभिमन्यु मिश्रा ने भारत के आर. प्रज्ञाननंदा रमेशबाबू को भी ड्रॉ पर रोका। इसके अलावा भारत के ही विदित गुजराती और यूक्रेन के वासिल इवानचुक के बीच भी बाजी ड्रॉ रही।