अमरीका के कोलेरैडो में चल रहे अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज निशा और पार्थवी ग्रेवाल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। निशा ने इटली की वासालो मार्टिना को 5-0 से हराया। पार्थवी ने भी इटली की डेल अन्नामारिया को 5-0 से मात दी। वहीं, कृष पाल ने अल्जीरिया के मोहम्मद अब्देसामद को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज भारतीय मुक्केबाज टी. सुप्रिया देवी, ऋषि सिंह, सुमित, राहुल कुंडू और हेमंत सांगवान अलग-अलग श्रेणियों में क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।