मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2025 10:00 अपराह्न

printer

वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी

वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ ने आज बताया कि भारतीय एथलीटों ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। भारतीय टीम ने कल ओपन कैटेगरी में अपने सभी पदक जीते।

 

यह आयोजन रविवार तक जारी रहेगा, जिसमें इंटरमीडिएट और शुरुआती स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। वृषाली ठाकरे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्याक करीना के साथ ओपन महिला डबल्स में स्वर्ण पदक जीता और वंशिक कपाड़िया के साथ ओपन मिक्स्ड डबल्स प्रो श्रेणी में रजत और कांस्य पदक जीता।

 

मयूर पाटिल ने भी पुरुष ओपन डबल्स में स्वर्ण और मिक्स्ड ओपन डबल्स में रजत पदक जीता। शीर्ष-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, भारतीय खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिससे वैश्विक पिकलबॉल सर्किट में भारत का बढ़ता प्रभुत्व सुनिश्चित हुआ और इसकी पुष्टि हुई।