जून 23, 2025 7:08 अपराह्न

printer

भारतीय सेना के पश्चिमी कमान ने आईआईटी रोपड़ और आईआईटी कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

आत्‍मनिर्भर भारत के सिद्धांत का अनुकरण करते हुए राष्‍ट्रीय रक्षा क्षेत्र में संयुक्‍त अनुसंधान, नवाचार और भारतीयता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के पश्चिमी कमान ने आईआईटी रोपड़ और आईआईटी कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस समझौते से सेना के पश्चिमी कमान और इन प्रौद्योगिक संस्‍थानों के बीच इंजीनियरी, भौतिक विज्ञान, जैव चिकित्‍सा विज्ञान और साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

 

इस तरह इन प्रौद्योगिक संस्‍थानों और सेना के बीच तालमेल से राष्‍ट्र, सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सक्षम होगा।