मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 14, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

भारतीय सेना नई दिल्ली में यूएनटीसीसी के प्रमुखों के सम्मेलन का आयोजन करेगी

भारतीय सेना आज से नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र में सैन्य सहयोग करने वाले देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन का आयोजन कर रही है। तीन दिन के इस सम्मेलन में 32 देशों के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व एक साथ मिलकर सैन्‍य मिशनों की चुनौतियां, बदलते खतरों, बेहतर तरीकों और भविष्‍य की शांति स्‍थापना पर चर्चा करेंगे।

   

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सत्र में सेना प्रमुख और प्रतिनिधिमंडल प्रमुख भी अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन के दौरान साझा क्षमता निर्माण, द्विपक्षीय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए रक्षा प्रदर्शनियाँ भी आयोजित की जाएँगी।