भारतीय सेना के लगभग 120 जवान आज से आस्ट्रेलिया की सेना के साथ अभ्यास ‘ऑस्ट्रा-हिंद’-2025 के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं।
कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा कि यह अभ्यास रक्षा सहयोग को बढाएगा और आपसी विश्वास तथा सहयोग की भावना को मजबूत करेगा। यह अभ्यास खुले और अर्द्ध रेगिस्तानी क्षेत्रों में संयुक्त कंपनी स्तरीय अभियानों पर केन्द्रित रहेगा। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक संयुक्त योजना, सामरिक अभ्यासों और विशेष हथियार कौशल जैसे मिशनों को संचालित करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की थीं, जिनमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और सुदृढ करने पर चर्चा हुई। दोनों देश क्षेत्रीय सुरक्षा को बढावा देने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।