लद्दाख के करगिल में करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय सेना ने विद्यार्थियों के लिए एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया। सुबह 6 बजे से 11 बजे तक आयोजित की गयी इस दौड़ में 15 से 18 वर्ष के 316 से अधिक लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया।
5 किलोमीटर लम्बी यह दौड़ ख्री सुल्तान चू स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर खुंबाथांग रोड पर समाप्त हुई। इस अवसर पर 121 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर प्रतीत पाराशर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत सुसे सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद हुए। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से मैराथन को हरी झंडी दिखाई।