लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि भारतीय और स्कॉटिश संसदों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग में अपने अनुभवों से सीखने की आवश्यकता है। श्री बिरला ने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और ग्वेर्नसे की अपनी यात्रा के दौरान स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री जॉन स्विनी के साथ एक बैठक में यह बात कही।
लोकसभा सचिवालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और सहयोग पर चर्चा की। दोनों देशों की संसदों के बीच संसदीय सहयोग बढ़ाने सहित आपसी हित के कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई।