भारतीय वायुसेना – आईएएफ की टीम मलेशिया के कुआंतान में उदार शक्ति 2024 अभ्यास में सफल भागीदारी करने के बाद आज भारत लौट आई। इस महीने की पांच से नौ तारीख तक संयुक्त वायुसेना अभ्यास मलेशिया की रॉयल वायुसेना के सहयोग से आयोजित किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को रॉयल मलेशियाई वायुसेना के एसयू-30 एमकेएम लड़ाकू विमानों के साथ हवाई युद्ध अभियानों में शामिल किया गया था। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य परिचालनगत दक्षता को बढाना और दोनों देशों की वायु सेनाओं की तकनीकी कुशलता में वृद्धि करना था।