मई 29, 2025 2:26 अपराह्न

printer

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने नई दिल्‍ली में सीआईआई सम्‍मेलन को संबोधित किया

 
 
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने कहा है कि युद्ध का स्‍वरूप बदल रहा है इसलिए भारत की युद्ध रणनीति में नई प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर शामिल हो रही है। नई दिल्‍ली में सी आई आई सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्‍पष्‍ट दिखा दिया है कि भारत कहां खडा है और भविष्‍य में उसे क्‍या चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उन्‍नत मध्‍यम लडाकू विमान बहुत बडा कदम है और ये देश के भविष्‍य में बडी चीजों के लिए रास्‍ता तय करने वाले हैं।
 
 
इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि युद्ध कला का स्‍वरूप तेजी से बदला है और यह जारी रहेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत सटीकता और अचूक क्षमताओं के युग में जा रहा है जो देश के लिए महत्‍वपूर्ण है।