भारतीय वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान स्व-निहित मॉड्यूलर फील्ड अस्पताल लेकर कोलंबो पहुँचा

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने बताया कि वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान, एक स्व-निहित मॉड्यूलर फील्ड अस्पताल, 70 से अधिक चिकित्सा और सहायता कर्मियों तथा आवश्यक वाहनों को लेकर कल कोलंबो पहुँचा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने बताया कि भारत, श्रीलंका में चक्रवात, दित्‍वाह के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रहा है। इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। आठ टन से अधिक राहत सामग्री पहुँचाई गई है और 65 लोगों को बचाया गया है।