भारत ने पहली अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। क्वालालंपुर में आज फाइनल में भारत ने बंग्लादेश को 41 रन से हराया।
118 रन के लक्ष्य के जवाब में बंग्लादेश की टीम 19वें ओवर में 76 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट लिए जबकि परूनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।
इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन बनाए। जी.त्रिशा ने 47 गेंदों में 52 रन का योगदान किया। बंग्लादेश की ओर से फरजाना एस्मिन ने चार खिलाड़ियों को आउट किया।