भारत ने वडोदरा में आयोजित डब्ल्यू टी टी यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 में से 22 पदक जीत लिये। अंकुर भट्टाचार्जी ने अंडर 19 लड़कों के वर्ग में अभिनंद प्रधिवादी को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सिंड्रेला दास ने यूथ कंटेंडर टेबल टेनिस में लड़कियों का सिंगल्स खिताब जीता।
सिंड्रेला दास ने अनन्या चंदे के खिलाफ 1-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिव्यांशी भौमिक ने अंडर-15 श्रेणी में एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता, जिससे उनके खाते में दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और मिकस्ड वर्ग में में एक रजत पदक हो गया।