जुलाई 28, 2025 1:29 अपराह्न

printer

भारत ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्‍स में दो स्वर्ण, पांच रजत सहित 12 पदक जीते

भारत ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्‍स में दो स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते हैं। राइन-रूहर में भारतीय दल ने पदक तालिका में 20वें स्थान पर रहते हुए अपना अभियान समाप्त किया।

   

खेलों के अंतिम दिन महिलाओं की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज़ में भारत की अंकिता ध्यानी ने रजत पदक जीता।

   

वहीं, पुरुषों की 4×100 मीटर रिले दौड़ और महिलाओं की पैदल चाल टीमों ने भारत के लिए दो कांस्य पदक हासिल किए।

   

इन खेलों में जापान 34 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर, चीन 30 स्वर्ण लेकर दूसरे और अमरीका 28 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।