वडोदरा में तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारत की महिला टीम ने वेस्टइंडीज की महिला टीम को 211 रन से हरा दिया है। 315 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 27वें ओवर मात्र 103 रन पर आउट हो गई।
एफी फ्लेचर ने सर्वाधिक नाबाद 24 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने 5 और प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिए। रेणुका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली।
श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार को वडोदरा में ही खेला जायेगा।