आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट टी20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन भारत आज अपने सुपर सिक्स ग्रुप एक में बांग्लादेश के साथ खेलेगा। कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बारह बजे शुरू होगा।
भारत ने अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि बांग्लादेश ने तीन में से दो जीत के साथ ग्रुप डी में दूसरा स्थान हासिल किया।
भारत ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 60 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तृषा गोंगडी की 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 20 ओवर में कुल 118 रन बनाए।
इसके बाद शबनम, जोशीता वीजे और परुनिका सिसोदिया ने गेंदबाजी पर पकड़ बनाते हुए छह विकेट लिए और श्रीलंका को 58 रन पर ही समेट दिया।