भारत कल वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में महिला क्रिकेट की तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज से खेलेगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ बजे शुरू होगा।
भारत ने कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया था।
नवी मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारत का लक्ष्य अपनी लय बरकरार रखना है। टीम पांच साल पहले की सफलता को भी दोहराना चाहती है जब उसने वड़ोदरा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला 3-शून्य से जीती थी।
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी-20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है। मंधाना ने लगातार तीन अर्धशतक बनाए, जिससे एक द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में किसी भारतीय महिला द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया गया।