सितम्बर 16, 2024 4:42 अपराह्न | India - COP9 Bureau

printer

नई दिल्‍ली में मंगलवार को कॉप-9 ब्‍यूरो की दूसरी बैठक की मेजबानी करेगा भारत

भारत कल नई दिल्‍ली में खेल में डोपिंग के विरुद्ध यूनेस्‍को अंतरराष्‍ट्रीय कॉन्‍वेंशन के अंतर्गत कोष स्‍वीकृति समिति की तीसरी औपचारिक बैठक और कॉप-9 ब्‍यूरो की दूसरी औपचारिक बैठक की मेजबानी करेगा। कॉप9 ब्‍यूरो के उपाध्‍यक्ष के रूप में भारत ने दो दिवसीय उच्‍चस्‍तरीय बैठक को अयोजित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

 

यह बैठक विश्‍वभर के मुख्‍य नीति निर्माताओं और गणमान्‍य व्‍यक्तियों को एक मंच प्रदान करेगा। युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक खेल में एकजुटता के सिद्धांत को बनाये रखने में वैश्विक सहयोग पर विचार-विमर्श करने के लिए विभिन्‍न देशों और अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों को एक मंच प्रदान करेगी। इन बैठकों में डोपिंग-रोधी से संबंधित मुख्‍य मुद्दों और खेल की उचित कार्यप्रणालियों के विकास पर भी चर्चा होगी।  

 

    इन बैठकों में फ्रांस, इटली, रूस, सऊदी अरब, बारबाडोस, सिंगापुर, नीदरलैण्‍ड्स, तुर्किए, संयुक्‍त अरब अमीरात और जाम्बिया जैसे देशों के विशिष्‍ट प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे।