टी-ट्वेंटी एशिया कप क्रिकेट में आज दुबई में ग्रुप-ए के मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। इस वर्ष फरवरी के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
इस बीच, श्रीलंका ने आबूधाबी में कल रात ग्रुप-बी में बंगलादेश को छह विकेट से हरा दिया। एक सौ चालीस रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने 14 ओवर और चार गेंद में छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। इससे पहले, बंगलादेश ने, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाए थे।