महिला एशिया कप हॉकी के फाइनल में आज हांगजोउ में भारत का मुकाबला चीन से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे से खेल जाएगा।
भारत और मौजूदा चैम्पियन जापान के बीच कल सुपर फोर मुकाबले का मैच एक-एक गोल से ड्रा रहा। भारत ने सुपर फोर स्टेज में दक्षिण कोरिया को चार-दो से हराकर शानदान शुरुआत की थी, लेकिन चीन के साथ दूसरे मुकाबले में उसे चार-एक से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही चीन फाइनल में पहुंच गया और भारत, कोरिया और जापान को फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला करना पड़ा।
कोरिया के चीन से हारने के बाद भारत का फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया। एशिया कप जीतने वाली टीम अगले वर्ष बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।