भारत मोज़ाम्बिक को तीन हजार तीन सौ हॉर्सपॉवर क्षमता वाले दस डीजल इलैक्ट्रिक इंजन का निर्यात करेगा। इसका निर्माण बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने किया है। ये इंजन न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत है बल्कि इसमें चालक के लिए सुन्दर कैब डिजाइन, शौचालय और रेफ्रिजिरेटर जैसी विशेष सुविधाएं मौजूद हैं। ये विशेषताएं चालक की सुविधा के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्यस्थल की गुणवत्ता को भी दर्शाती हैं।
आकाशवाणी समाचार के साथ बातचीत में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि इस महीने दो इंजन मोज़ाम्बिक भेजे जा चुके हैं जबकि शेष आठ इंजन को इस वर्ष के अंत तक भेजा जाना है।