मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2025 10:32 पूर्वाह्न

printer

भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा: पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत वर्ष 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने कल नई दिल्ली में एक निजी मीडिया संगठन के सम्मेलन में यह बात कही। पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुद्रास्फीति नियंत्रण पर बल देते हुए कहा कि 2014 में सत्ता में आने के समय सरकार की प्राथमिकता लागत नियंत्रण पर थी। 

उन्होंने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक को भारत की राजकोषीय और मौद्रिक नीति की निरंतर निगरानी का दायित्व सौंपा गया था। पीयूष गोयल ने सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सहायता देने के प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के वस्तु और सेवा कर सुधारों से लोगों को लाभ होगा और कराधान प्रणाली सरल हुई है। पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में वस्तु और सेवा कर की शुरुआत आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा परिवर्तन था। उन्होंने कहा कि वस्तु और सेवा कर ने व्यवस्था को भ्रष्टाचार, बिचौलियों और कागजी कार्रवाई से मुक्त बनाने में सहायता की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला