भारत ने ईरान और इस्रायल के बीच युद्ध विराम का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में अमरीका और कतर की भूमिका की सराहना की है। भारत ने अपना यह दृष्टिकोण दोहराया है कि क्षेत्र में जारी संघर्षों का समाधान करने के लिए बातचीत और कूटनीति के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत इन प्रयासों में योगदान के लिए तैयार है और उम्मीद करता है कि सभी संबंधित पक्ष निरंतर शांति और स्थिरता की दिशा में काम करेंगे। भारत ने कहा कि वह समग्र और निरंतर क्षेत्रीय सुरक्षा तथा स्थिरता के प्रति गंभीर रूप से चिंतित है।