मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 9:06 अपराह्न

printer

बांग्‍लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और परस्पर-लाभकारी संबंध चाहता है भारतः विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका में बांग्‍लादेश के साथ विदेश कार्यालय सलाह मशविरे के बाद कहा कि भारत, बांग्‍लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और परस्पर लाभकारी संबंध चाहता है। उन्‍होंने आज बांग्‍लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन से वार्ता की। दोनों देशों के बीच श्री विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा भी हुई।

 

    भारत ने बांग्‍लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं को उठाया है। विदेश सचिव ने बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि दोनों देशों को बांग्‍लादेश में हाल में हुए कुछ घटनाक्रमों और मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्होंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं को भी व्यक्त किया। दोनों ने सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनयिक संपत्तियों पर हमलों की कुछ खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की।

 

    श्री मिस्री ने बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को भी रेखांकित किया। विदेश सचिव ने कहा कि वे अब आगे बढ़ने वाले संबंधों की तलाश कर रहे हैं। विदेश सचिव एक दिन की यात्रा पर आज ढाका पहुंचे।

 

उन्होंने बांग्‍लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात की। इस साल 5 अगस्त को बांग्लादेश में हुए राजनीतिक बदलाव के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत है।