गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज दक्षिणी अफ्रीकी टीम पहली पारी में 6 विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा।
कल शाम खेल समाप्त होने तक सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरिन एक रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत के लिए, कुलदीप यादव ने 3 जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
कोलकाता में श्रृंखला के पहले मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका से 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था।