भारत-अमरीका विदेश कार्यालय परामर्श कल नई दिल्ली में आयोजित हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमरीका के उप विदेश मंत्री एलिसन हुकर ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस परामर्श में भारत-अमरीका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की व्यापक समीक्षा की गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा सहयोग, प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिज और विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला सहित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा प्रतिबद्धता दोहराई। भारत और अमरीका ने मौजूदा संवाद में लगातार प्रगति का स्वागत किया है। दोनों देशों ने प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए “21वीं सदी में सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी में अवसर बढ़ाने” पर सहमति व्यक्त की।