भारत अगले साल नई दिल्ली में वैश्विक बिग कैट्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने घोषणा की है कि भारत अगले साल नई दिल्ली में वैश्विक बिग कैट्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। कल ब्राज़ील में अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट अलायंस- आई.बी.सी.ए. की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिग कैट परिदृश्यों का संरक्षण, सीधे तौर पर कार्बन पृथक्करण, जलग्रहण संरक्षण, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु अनुकूलन और स्थायी आजीविका को मजबूत करता है।

   

उन्‍होंने कहा कि भारत ने निर्धारित समय से पहले ही बाघों की आबादी दोगुनी कर ली है और एशियाई शेरों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। भारत चाहता है कि बिग कैट रेंज के सभी देश और जैव विविधता तथा जलवायु सुरक्षा को महत्व देने वाले देश आईबीसीए में शामिल हो जाएं।