मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 9:18 अपराह्न

printer

13वें जीजीआईएम एशिया-प्रशांत पूर्णाधिवेशन और क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

भारत कल से 13वें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन- जीजीआईएम एशिया-प्रशांत पूर्णाधिवेशन और क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। चार दिन के इस सम्‍मेलन का आयोजन नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है।

 

भारत के 120 प्रतिनिधियों के साथ 30 देशों के 90 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि इस सम्‍मेलन में भागीदारी करेंगे। यह सम्‍मेलन सतत विकास लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए विश्‍व के श्रेष्‍ठ कार्यप्रणालियों के आदान-प्रदान, उभरती भू-स्‍थानिक तकनीकों तथा  भू-स्‍थानिक सूचना के प्रयोग को बढाने के प्रति क्षेत्रीय रणनीतियों के कार्यान्‍वयन के लिए एक मुख्‍य मंच प्रदान करेगा।

 

एक संवाददाता सम्‍मेलन को आज संबोधित करते हुए भारत के महासर्वेक्षक हितेश कुमार एस मकवाना ने कहा कि भारत भू-स्‍थानिक में एशिया प्रशांत क्षेत्र में नेतृत्‍वकारी भूमिका निभा रहा है।