मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

भारत ने 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में पांच सौ बिलियन अमरीकी डॉलर के कारोबार का लक्ष्य रखा

भारत ने 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में पांच सौ बिलियन अमरीकी डॉलर के कारोबार का लक्ष्य रखा है। इसमें तैयार माल से 350 बिलियन डॉलर जबकि घटकों के विनिर्माण से 150 बिलियन डॉलर प्राप्‍त करना शामिल हैं। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कल नई दिल्ली में ”इलेक्ट्रॉनिक्स – वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी का सशक्तिकरण रिपोर्ट” का लोकार्पण किया। यह रिपोर्ट भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का व्यापक विश्लेषण करती है और इसकी क्षमता तथा चुनौतियों पर बल देती है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरने के लिए आवश्यक हस्तक्षेपों की रूपरेखा प्रस्तुत करती है। आधुनिक विनिर्माण में वैश्विक मूल्य शृंखलाएँ महत्वपूर्ण हैं, जिनमें डिज़ाइन, उत्पादन, विपणन और वितरण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हुई है और 2023 में यह कारोबार 155 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उत्पादन 2017 में 48 बिलियन डॉलर था जो 2023 में लगभग दोगुना बढ़कर 101 बिलियन डॉलर हो गया। इसमें मुख्य रूप से देश में मोबाइल फोन का निर्माण कार्य शामिल है।