मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 3:27 अपराह्न

printer

भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्त प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा है कि भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को ‘प्राथमिक क्षेत्र ऋण’ में शामिल करके उन्हें वित्त प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इससे जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध देश की लड़ाई में तेजी आई है।

 

नई दिल्ली में कल ‘जलवायु परिवर्तन- जोखिम और वित्त’ के बारे में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए, उन्‍होंने कहा कि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रीय बैंकों ने अपने देश की परिस्थितियों को देखते हुए कुछ क्षेत्रों के लिए निर्देशित ऋण नीतियों को अपनाया है।

 

श्री मल्‍होत्रा ने कहा कि देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं जैसे सौर, बायोमास आधारित, पवन चक्कियों, सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटिंग प्रणाली और दूरदराज के गांवों में विद्युतीकरण परियोजनाओं को  ऋण मंजूर करने के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र माना गया है।