दिसम्बर 11, 2025 10:02 अपराह्न | India | Taliban | UNSecurityCouncil

printer

भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में तालिबान के साथ व्यावहारिक जुड़ाव का समर्थन किया

भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में कहा है कि वह तालिबान के साथ व्यावहारिक जुड़ाव का समर्थन करता है, क्योंकि केवल दंडात्मक उपायों पर निर्भर रहने से अफगानिस्तान में बदलाव नहीं आएगा।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कल अफगानिस्तान की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करता है कि वे ऐसी सूक्ष्म नीतिगत व्यवस्थाएं अपनाएं जिनसे अफगानिस्तान के लोगों को स्थायी लाभ मिल सके। श्री हरीश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संतुलित नीतियां अपनानी चाहिए जिनसे अफगान लोगों को वास्तविक लाभ मिले।

उन्होंने विकास और मानवीय सहायता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि काबुल में भारत ने अपने मिशन को पूर्ण दूतावास का दर्जा बहाल कर दिया है। श्री हरीश ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के विकास और क्षमता निर्माण में सहयोग के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करता रहेगा।